सपने मे कुआँ देखना ( भिन्न अवस्थाएं)
नमस्कार दोस्तों बहुत बहुत स्वागत है, आपका हमारे व्लॉग पर आज का जो विषय हम आपके लिए लेकर आए हैं, वह है सपने में कुआँ देखना दोस्तों सपने में कुआ आप विभिन्न अवस्थाओं में देख सकते हैं
सपने में कुआँ देखना
सपने में कुएँ से पानी भरना
सपने में कुएँ में डूबना
दोस्त तो यदि आप सपने में देखते हैं कि आप कुएँ में डूब रहे हैं तो ये सपना अच्छा नहीं माना जाता है हमारे हिन्दू धर्म के अनुसार इस सपने को एक अशुभ सपनों की सूची में मना जाता है दोस्तों ऐसा सपना देखने के बाद हो सकता है कि आप डिप्रेशन में चले जाएं ऐसा माना जाता है कि जब कोई भी व्यक्ति बहुत गहरी मानसिक चिंता में होता है मानसिक परेशानी से जूझ रहा होता है तभी उसको इस तरह का सपना आता है वो देखता है कि वो बहुत गहरे पानी में डूबता चला जा रहा है उसको बचाने वाला कोई भी नहीं है ठीक असल ज़िंदगी से मेल खाता है ये सपना है इसलिए जब कोई भी व्यक्ति ऐसा सपना देखता है तो उसको समझाना चाहिए कि उसे छोटी छोटी बातों से परेशान नहीं होना है और उसको अपने मन को ख़ुश रखना चाहिए उसको कभी भी किसी की बातों में नहीं आना चाहिए क्योंकि वह अपने आप को परेशान करके डिप्रेशन में जा सकता है! इसलिए भगवान ने आपको ये संकेत पहले ही दे दिया है की ज़्यादा चिंता न करें चिंता करने की वजह से आप एक ऐसी जगह पे जा सकते हैं जो कि बहुत अंधेरे वाली है और वहाँ से वापस आना बहुत मुश्किल होता है इस जगह का नाम है डिप्रेशन मानसिक परेशानी इसलिए हस्ते मुस्कुराते रहिए और जीवन में हल्का महसूस करने की कोशिश करिये और दोस्तो इस सपने का एक और होता है कि आप किसी झूठे केस में फँस सकते हैं और वो भी किसी अपने की वजह से दोस्त तो आप लड़ाईयों से भी दूर रही है कलह कलेश से दूर रहिए !
सपने में कुएँ में गिरना
दोस्त यदि आप सपने में दिखते हैं कि ओपेक कुएँ में गिर गए हैं वह कैसा भी हो चाहे भरा हो चाहे ख़ाली हो चाहे गहरा न हो या गहरा ना हो किसी भी प्रकार का कुआँ यदि आप सपने में दिखते हैं तो इसका अर्थ यही होता है दोस्तों सपने में कुएँ में गिरना हमारे हिन्दू धर्म में अशुभ सपना माना गया है दोस्त ऐसा सपना देखने वाले जातक को बहुत बड़ी दुविधा उसे गुज़रना पड़ता है ऐसा हो सकता है कि जो इंसान आपसे सबसे ज़्यादा प्यार करता हूँ जिसमें आप सबसे ज़्यादा विशवास करते हो जैसे कि आपके माँ बाप की आपकी बहन भाई आपकी कोई बहुत प्रिय मित्र आप ध्यान रखें क्योंकि उसमें से कोई आपको धोखा दे सकते हैं इस सपने का यही अर्थ है कि आपके क़रीबी लोग जो आपसे बहुत करीब है वह आपको किसी न किसी रूप में धोखा दे सकते हैं और आपके साथ ग़लत कर सकते हैं जोकि आपके लिए बर्दाश्त करना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा इस सपने का एक और अर्थ होता है कि आप बुरी संगत से बचने की कोशिश करें क्योंकि आप बुरी संगत में है तभी आपको इस तरह का सपना आया है क्योंकि आपको नहीं पता चल रहा आपके साथ कौन सही कर रहा है कौन ग़लत कर रहा है इसलिए आप अपने आप को अच्छी संगत में रखें और अपने आस पास के लोगों पर नज़र रखें कि वह आपके साथ क्या करना चाहते हैं आप को लेकर वह क्या सोचते हैं
सपनो के बारे मे जरूरी सुचना
दोस्त तो यदि आप कोई भी सपना एक बार दिखते हैं तो वे सपना आपको अपना असर नहीं देता है और अगर वही अगर आपको इस बार बार दिखते हैं जिससे तीनयाचार बार कोई सपना अगर आपको लगातार आता है तो वही सपना आपको अपना असर दिखाएगा! एक बार देखा गया सपना कोई न कोई दिन में की गई बात या कोई टीवी में देखे गए वीडियो की वजह से होता है लेकिन कोई सपना यदि आप तीन या चार बार देखते हैं तो वह सपना आपको कोई न कोई रास्ता दिखाने के लिए होता है या आपको कोई न कोई चेतावनी देने के लिए आता है!
इस सपने के बुरे प्रभाव दूर करने के लिए उपाय
दोस्तो यही था हमारा आज का बलोंग की यदि आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो हमें फ़ॉलो करें धन्यवाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें