Sapne Me Kua Dekhna || सपने मे कुआँ देखना( भिन्न अवस्थाएं) - Dream Meaning

Dream Meaning

हमारी वेबसाइट का उद्देश्य है,लोगों को उनके सपनो का सही अर्थ बताना और भविष्य में होने वाली घटनाओं क लिए तैयार करना ! अधिक जानकारी क लिए हमारे Youtube channel (omkara diaries) से जुड़े! https://youtube.com/c/OMKARADIARIES

Breaking

शनिवार, 1 जुलाई 2023

Sapne Me Kua Dekhna || सपने मे कुआँ देखना( भिन्न अवस्थाएं)

सपने मे कुआँ देखना ( भिन्न अवस्थाएं)



नमस्कार दोस्तों बहुत बहुत स्वागत है, आपका हमारे व्लॉग पर आज का जो विषय हम आपके लिए लेकर आए हैं, वह है सपने में कुआँ देखना दोस्तों सपने में कुआ आप विभिन्न अवस्थाओं में देख सकते हैं 

 लोग देखते हैं कि वह सपने मे कुएँ में से पानी भर रहे हैं!और कुछ लोग देखते हैं ,कि वह कुएँ में डूब रहे हैं! और कुछ लोग देखकुछते हैं ,कि वो कुएँ में गिर गए हैं ,और भी बहुत सारी अवस्थाओं में कुआँ एक व्यक्ति अपने सपने में देख सकता है लेकिन यहाँ पर हम सिर्फ बताई हुई अवस्थाओं के बारे में बात करेंगे! तो दोस्तो सबसे पहले हम आज बात करते हैं ,

सपने में कुआँ देखना

यदि किसी  भी व्यक्ति को साधारण रूप से सपने मे कुआँ दिखाई देता है तो इस सपने का अर्थ हमारे हिन्दू धर्म में बहुत ही शुभ माना गया है हमारे हिन्दू धर्म मे इस सपने को बहुत ऊँचा दर्जा दिया गया है ! दोस्तों ऐसा माना गया है , जो भी व्यक्ति अपने सपने में कुआँ देखता है, उसके  आने वाले जीवन में उसके सच्चे प्यार की प्राप्ति होती है ! दोस्तों जल्द हीआप किसी ऐसे इंसान से मिलने वाले हैं ,जोकि आपके जीवन में आपके साथ आख़िरी वक़्त तक रहेगा और आपका हर सुख दुख में आपका साथ देगा! यदि आप एक लड़की हैँ तो हो सकता है आपको कोई सच्चा प्यार करने वाला लड़का मिल जाए जिससे कि आपकी शादी हो सकती है और वही अगर आप  एक लड़का हो तो सकता है के आपके जीवन में एक बहुत ही अच्छी लड़की आने वाली हो जो के आपसे सच्चा प्यार निभाएगी और दोस्तो इस सपने का एक और अर्थ होता है कि आपको जीवन में मान सम्मान यश की प्राप्ति होने वाली है यदि आप नौकरी करते हैं तो आपका प्रमोशन हो सकता है आपकी तनख़्वाह बढ़ सकती है अगर वही अगर आप व्यापार करते हो तो इसका अर्थ है आपको बोहोत बड़ी सफलता हाथ लगने वाली है आप धनवान बनने वाले हैं इसलिए जब भी आपको ये सपना आता है तो आप इस सपने को किसी से भी शेयर मत करिए क्योंकि सपना शेयर करने से उसका असर ख़त्म हो जाता है!


सपने में कुएँ से पानी भरना

     
दोस्तो यदि आप सपने में दिखते हैं कि आप कुएँ में से पानी भर रहे हैं!  तो ये सपना भी हमारे हिन्दू धर्म में बहुत ही शुभ सपना माना जाता है! दोस्तो ऐसा माना जाता है, कि जो भी यह सपना देखेगा उसकी बहुत जल्द शादी होने वाली है और दोस्तों शादी भी किसी आम इंसान से नहीं होगी बल्कि आपकी लव मैरिज होने वाली है जिससे भी प्यार करते हो उसी इंसान से आपकी शादी होगी और वह शादी टूटने की कोई संभावना भी फ़्यूचर में नहीं होगी, बल्कि आप दोनों का रिश्ता अद्भुत होगा और ये भगवान द्वारा बनाए गए संबंधो में से एक होगा! दोस्तो इस सपने का एक और अर्थ होता है कि आपकी बहुत जल्द तरक़्क़ी होने वाली है दोस्त इसका यह भी अर्थ होता है कि यदि आप नौकरी करते हैं तो आपका प्रमोशन हो सकता है और यदि आप कोई व्यापार करते हैं तो आपके हाथ में कोई बहुत बड़ी डील लग सकती है जो की आप को फ़र्श से अर्श तक पहुँचा सकती है

सपने में कुएँ में डूबना 

दोस्त तो यदि आप सपने में देखते हैं कि आप कुएँ में डूब रहे हैं तो  ये सपना अच्छा नहीं माना जाता है हमारे हिन्दू धर्म के अनुसार इस सपने को एक अशुभ सपनों की सूची में मना जाता है दोस्तों ऐसा सपना देखने के बाद हो सकता है कि आप डिप्रेशन में चले जाएं ऐसा माना जाता है कि जब कोई भी व्यक्ति बहुत गहरी मानसिक चिंता में होता है मानसिक परेशानी से जूझ रहा होता है तभी उसको इस तरह का सपना आता है वो देखता है कि वो बहुत गहरे पानी में डूबता चला जा रहा है उसको बचाने वाला कोई भी नहीं है ठीक असल ज़िंदगी से मेल खाता है ये सपना है इसलिए जब कोई भी व्यक्ति ऐसा सपना देखता है तो उसको समझाना चाहिए कि उसे छोटी छोटी बातों से परेशान नहीं होना है और उसको अपने मन को ख़ुश रखना चाहिए उसको कभी भी किसी की बातों में नहीं आना चाहिए क्योंकि वह अपने आप को परेशान करके डिप्रेशन में जा सकता है! इसलिए भगवान ने आपको ये संकेत पहले ही दे दिया है की ज़्यादा चिंता न करें चिंता करने की वजह से आप एक ऐसी जगह पे जा सकते हैं जो कि बहुत अंधेरे वाली है और वहाँ से वापस आना बहुत मुश्किल होता है इस जगह का नाम है डिप्रेशन मानसिक परेशानी इसलिए हस्ते मुस्कुराते रहिए और जीवन में हल्का महसूस करने की कोशिश करिये और दोस्तो इस सपने का एक और होता है कि आप किसी झूठे केस में फँस सकते हैं और वो भी किसी अपने की वजह से दोस्त तो आप लड़ाईयों से भी दूर रही है कलह कलेश से दूर रहिए !

सपने में कुएँ में गिरना

दोस्त यदि आप सपने में दिखते हैं कि ओपेक कुएँ में गिर गए हैं  वह कैसा भी हो चाहे भरा हो चाहे ख़ाली हो चाहे गहरा न हो या गहरा ना हो किसी भी प्रकार का कुआँ यदि आप सपने में दिखते हैं तो इसका अर्थ यही होता है दोस्तों सपने में कुएँ में गिरना हमारे हिन्दू धर्म में अशुभ सपना माना गया है दोस्त ऐसा सपना देखने वाले जातक को बहुत बड़ी दुविधा उसे गुज़रना पड़ता है ऐसा हो सकता है कि जो इंसान आपसे सबसे ज़्यादा प्यार करता हूँ जिसमें आप सबसे ज़्यादा विशवास करते हो जैसे कि आपके माँ बाप की आपकी बहन भाई आपकी कोई बहुत प्रिय मित्र आप ध्यान रखें क्योंकि उसमें से कोई आपको धोखा दे सकते हैं इस सपने का यही अर्थ है कि आपके क़रीबी लोग जो आपसे बहुत करीब है वह आपको किसी न किसी रूप में धोखा दे सकते हैं और आपके साथ ग़लत कर सकते हैं जोकि आपके लिए बर्दाश्त करना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा इस सपने का एक और अर्थ होता है कि आप बुरी संगत से बचने की कोशिश करें क्योंकि आप बुरी संगत में है तभी आपको इस तरह का सपना आया है क्योंकि आपको नहीं पता चल रहा आपके साथ कौन सही कर रहा है कौन ग़लत कर रहा है इसलिए आप अपने आप को अच्छी संगत में रखें और अपने आस पास के लोगों पर  नज़र रखें कि वह आपके साथ क्या करना चाहते हैं आप को लेकर वह क्या सोचते हैं

सपनो के बारे मे जरूरी सुचना 

दोस्त तो यदि आप कोई भी सपना एक बार दिखते हैं तो वे सपना आपको अपना असर नहीं देता है और अगर वही अगर आपको इस बार बार दिखते हैं जिससे तीनयाचार बार कोई सपना अगर आपको लगातार आता है तो वही सपना आपको अपना असर दिखाएगा!  एक बार देखा गया सपना कोई न कोई दिन में की गई बात या कोई टीवी में देखे गए वीडियो की वजह से होता है लेकिन कोई सपना यदि आप तीन या चार बार देखते हैं तो वह सपना आपको कोई न कोई रास्ता दिखाने के लिए होता है या आपको कोई न कोई चेतावनी देने के लिए आता है! 

इस सपने के बुरे प्रभाव दूर करने के लिए उपाय 

    
दोस्त इस सपने के बुरे प्रभाव से बचने के लिए आप रविवार के दिन पीला अनाज दान करें पीला अनाज जैसे की चने की दाल बेसन या कुछ भी पीले अनाज से बनी हुई कोई मिठाई लड्डू आप कहीं दान कर सकते हैं जिससे कि इस सपने  का प्रभाव कम हो सकता है वैसे तो कोशिश करिए पीला अनाज गरीबों में बाँट दीजिए यह आपका भला करेगा और आने वाली मुसीबत से आपको बचाएगा


दोस्तो यही था हमारा आज का बलोंग की यदि आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो हमें फ़ॉलो करें धन्यवाद



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Blogger द्वारा संचालित.

Contact Us

नाम

ईमेल *

संदेश *