स्वागत है आपका, हमारी वीडियो मे !दोस्तों आज की वीडियो मे हम आपको बताएंगे ,की सपने मे जेल देखने का क्या अर्थ है और इसकी भिन्न अवस्थाओं के बारे मे भी ! दोस्तों हमने यह वेबसाइट इसलिए बनाई है ,ताकि लोगों को यह पता चल सके, की उनके सपने उन्हें आने वाले भविष्य के लिए उन्हें क्या बताना चाहते हैँ!दोस्तों चलिए आपको बताते हैँ ,
सपने मे जेल देखने
सपने मे जेल देखने का अर्थ है, की आप अपनी जिंदगी मे अपने द्वारा किये हुए बुरे कामों से डरते हो!आपको कहीं ना कहीं पता है की ,आपके साथ भी गलत हो सकता है ! आपके मन मे हमेशा यह डर रहता है की जैसा अपने किसी के साथ किया कहीं वैसा मेरे साथ ना हो जाए! लेकिन आपको डरने की जरूरत नहीं है क्यूंकि यह सिर्फ एक सपना है आपके मन मे हो रही अशांति है! दोस्तों भगवान आपको यह सन्देश देना चाहते हैँ की गलत कर्मो को त्याग कर सत्य की रह पर चलिए
सपने मे खुद को जेल मे बंद देखना !
दोस्तों इस सपने का अर्थ है,की आप अपनी जिंदगी मे बंधा हुआ महसूस कर रहे हैँ ! या तो किसी रिश्ते मे या तो किसी कर्म मे ! मतब आप एक ऐसे रिश्ते मे हैँ जहां आप नहीं होना चाहते चाहे वो रिश्ता परिवारिक हो या बाहर का कोई रिश्ता जैसे की हो सकता है आप अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ ब्रेकअप चाहते हो पर नहीं कर पा रहे! या किसी बिज़नेस पार्टनर के साथ पार्टनरशिप खत्म नहीं कर पर रहे आदि! लेकिन आप चिंता मत करिये यह सपना सिर्फ आपकी मनोदशा को दर्शाता है ! बाकि आप कोशिश करेंगे तोह अपने कार्य मे सफल होंगे !
सपने मे जेल तोड़ कर भागना
दोस्तों यदि आप ऐसा सपना देखते हैँ ,तो इसका अर्थ है की ,आप जिंदगी मे बहुत परेशान हो ,और आप अपनी मानसिक परेशानी से परेशान हो कर कहीं दूर जाना चाहते हो ,जहां आपको शांति मिल सके! जैसे की कई बार हम अपने जीवन मे किसी रिश्ते या अपनी फाइनेंसियल कंडीशन के कारण परेशान होते हैँ हमें कोई रास्ता. नहीं मिलता तो ऐसी स्तिथि मे हम सब छोड़ कर दुनिया से कहीं दूर जाना चाहते हैँ बस यह सपना यही दर्शाता है आप भी इसी स्तिथि का शिकार हो !
सपनों के बारे में महत्वपूर्ण सूचना
दोस्तों अगर आपको हमारा व्लॉग पसंद आया हो तोह हने फॉलो करें! धन्यवाद

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें